
सोनभद्र
अनियंत्रित ट्रक ने ट्रेलर में मारा टक्कर, चालक हुआ घायल।
सोनभद्र। किलर रोड के नाम से विख्यात वाराणसी शक्तिनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ताजा मामला अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान में वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के समीप बैरपान के पास मंगलवार की सुबह एक बेकाबू ट्रक ने ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में दोनों गाडियों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से दोनो चालकों को सयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज पहुंचाया गया। मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी दिखी।
