
सोनभद्र
यूपीपीसीएल डायरेक्टर कमर्शियल ओपी दीक्षित ने किया ओबरा चोपन परीक्षेत्र का दौरा।
सोनभद्र। यूपीपीसीएल डायरेक्टर कमर्शियल ओपी दीक्षित ने ओबरा चोपन परीक्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। बिजली अधिकारियों से क्षेत्र में हो रही विद्युत आपूर्ति व बिजली बिल जमा कराने बाबत जानकारी एकत्रित किया। सब स्टेशन में साफ सफाई का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों से बिजली व्यवस्था के बारे में जानकारी एकत्रित किया।
