
पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन की परिकल्पना ही व्यर्थ है: मिथिलेश कुमार मिश्र।
शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने वन महोत्सव के अंतर्गत किया पौधारोपण।
ऊर्जांचल।पर्यावरण को बचाने एवं पेड़ पौधों के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए रविवार को वन महोत्सव के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान को शक्तिनगर में गति प्रदान करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र द्वारा एनसीएल खड़िया के नंदनकानन वन में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एसएसआई संतोष यादव सहित एनसीएल प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे।

वन महोत्सव के महत्ता की जानकारी देते हुए शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि कहा कि पेड़ पौधे के बिना मानव के अस्तित्व की परिकल्पना ही व्यर्थ है। वन तो मानव के लिए कल्याणकारी है। वन ने सदा हमें दिया है कुछ लिया नहीं है। वन महोत्सव की शुरूआत सर्वप्रथम 1950 में केन्द्रीय मंत्री केएन मुंशी ने की थी। उनका विचार था कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह से आयोजन हो और लोग वृक्षारोपण की महत्ता के विषय में जान सकें। सिर्फ पौधे लगाने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है उनकी सुरक्षा और देखभाल भी हम सभी नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है।
एसएसआई संतोष यादव ने कहा कि रोपे गए पौधे को सुरक्षित रखना जरूरी है तभी पौधरोपण की सार्थकता सिद्ध होगी।
