
बी0 सागर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया विश्वास, पुनः बनाया मुख्य सेक्टर प्रभारी।
सोनभद्र। उप्र में मिशन 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जिलों में अपने कैडर और सेक्टर प्रभारियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद राज्यसभा व पूर्व उप्र मुख्यमंत्री द्वारा बसपा सोनभद्र के कई बार रहे जिलाध्यक्ष, मंडल कोऑर्डिनेटर व मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे बसपा के निष्ठावान सिपाही बी०सागर को मिर्जापुर मंडल का पुनःमुख्य सेक्टर प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान के प्रति आभार ब्यक्त किया और विश्वास जताया कि बी०सागर के नेतृत्व में आगामी विधानसभा में मिर्जापुर मंडल की सभी सीटों पर हाथी के सामने सभी पार्टी बौने साबित होंगे।

नवनियुक्त मिर्जापुर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस विश्वास उम्मीद के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए खरा उतरने का प्रयास करूंगा। यह जो भी जिम्मेदारी मिला है, वह हमारे मार्गदर्शक एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं के सकारत्मक सहयोग के कारण ही सम्भव हुआ है। हमारी सोच बहन मायावती के निर्देशों का अक्षरसह पालन करना, हमारी पहली प्राथमिकता है।
मिर्जापुर मंडल के अंतर्गत जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर (भदोही ) के सम्मानित कार्यकर्ताओं ने बी०सागर को बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर सत्यनारायण जैसल, सुभाष खरवार, निशांत कुशवाहा, प्रेमनाथ गौतम, इंद्रदेव सिंह, रमेश सहगल, डॉ0 लोकपति सिंह, रामचंद्र रत्ना, कमलेश गोंड़ जिलाध्यक्ष, फूल मोहम्मद जी, देवीशरण भारती, जमुना कुमार चौधरी, अमन मौर्या, योगेंद्र सिंह पटेल, सत्य प्रकाश भारती, अशोक सागर, संतोष सागर, उमेश सागर एवं अंकुश राव सागर के साथ अन्य लोगों ने भी बधाई दिया।
