
त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर को शुरू करने हेतु दुद्धी विधायक ने सौंपा ज्ञापन।
सोनभद्र। ऊर्जांचल की लाइफ लाइन कहे जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं सुदूर आदिवासी क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ने वाली चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर को पूर्व की भांति शुरू करने के संबंध में दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने शुक्रवार को रेल भवन में रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल को ज्ञापन सौंपा।
दुद्धी विधायक हरीराम चोरों ने त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर को शुरू करने हेतु रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल को सौंपा ज्ञापन।
रेल राज्य मंत्री को सौंपे ज्ञापन में विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि कोविड महामारी के दूसरी लहर में सोनभद्र को राजधानी व सुदूर आदिवासी क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेनों को बंद कर दिया गया था लेकिन आज स्थिति कुछ सामान्य होने पर जब अधिकतर ट्रेनों का संचालन हो रहा है तो ऐसे में त्रिवेड़ी एक्सप्रेस व चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर को भी पूर्व की भांति संचालित करने पर विचार किया जाए।

विधायक जी द्वारा जनता के हित के लिए किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय प्रयास है ,