
आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा ही एकमात्र विकल्प : जमुना चौधरी।
बसपा सोनभद्र ने शक्तिनगर सेक्टर व बुथ की कमेटियों का किया गठन।
सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा अंतर्गत शुक्रवार को चिल्काडांड ग्राम पंचायत के निमियाडांड डीह बाबा परिसर में बहुजन समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तत्परता से जुटते हुए शक्तिनगर सेक्टर कमेटी की बैठक का आयोजन, मुख्य अतिथि पूर्व मंडल महासचिव मिर्जापुर जमुना चौधरी एवं पूर्व जोन इंचार्ज छत्तीसगढ़ अशोक सागर की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।
बसपा पार्टी के संस्थापक कांशीराम की विचारधारा को आगे बढाने व बहन मायावती को पांचवीं बार उप्र का मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य लेकर शुक्रवार को चिल्काडांड ग्राम पंचायत डीह बाबा परिसर में सेक्टर व बुथो का गठन किया गया। सिकंदर भारती को सेक्टर अध्यक्ष, संदीप प्रजापति को महासचिव, कमलेश कुमार, प्रदीप कुमार, अभय कुमार भारती, दिपेश कुमार राव, कृष्ण कुमार प्रजापति, ओमप्रकाश पनिका को सेक्टर सचिव पद की जिम्मेदारी सौपी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मिर्जापुर मंडल महासचिव जमुना चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है। कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा ही एकमात्र विकल्प है। इसके लिए कार्यकर्ता डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क कर बसपा की नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा और सपा की कलई उजागर करने का काम करें। आज समाज का हर वर्ग बसपा की रीतियों और नीतियों में विश्वास करके प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मायावती की तरफ देख रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व छत्तीसगढ़ जोन इंचार्ज अशोक सागर ने कहा कि बसपा सर्वजन हिताय पर विश्वास करते हुए सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बसपा के शासनकाल में हर वर्ग और महिलाओं को सम्मान था।
बैठक में प्रमुख रूप से राम सजीवन, आकाश, अंकुश सागर, अंकित कुमार भारती, निखिल भरती, रोहित कुमार, उज्वल सिंह, निखिल, अमर कुमार, अजीत गुप्ता, अभिजीत कुमार व अरुण गिरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
