
भाजपा सोनभद्र ने अधिकृत विजयी प्रत्याशियों का कार्यालय पर किया अभिनंदन समारोह।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों का हुआ अभिनंदन समारोह।
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुखों का बुधवार को जिला कार्यालय पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी प्रांत उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल द्वारा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों व ब्लाक प्रमुखों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा सोनभद्र जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने सभी नवनिर्वाचित पार्टी अधिकृत प्रत्याशियों को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया।
नवनिर्वाचित कोटा जिला पंचायत सदस्य पानपति देवी पत्नी बबलू प्रधान का हुआ अभिनंदन समारोह।
अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा काशी प्रांत उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में जिस प्रकार कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है, उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं और अभिनंदन करता हूं। जिस प्रकार से विपक्ष पंचायत चुनाव में सिमट गया, उसी प्रकार से आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सफाया हो जाएगा और प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने पुरुषार्थ और कार्यकर्ताओं के सहयोग बड़ी जीत दर्ज की है, जिसके लिए उन्हें बारंबार बधाई है।

सोनभद्र भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि जिस प्रकार से जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है उसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। हमारा ध्येय अंत्योदय और भारत का परम वैभव वापस लाना है। हम सभी सर्वधर्म समभाव को मानने वाले राष्ट्रवादी कार्यकर्ता है। आगामी विधानसभा चुनाव में हम प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे और विपक्ष का प्रपंच धरा का धरा रह जाएगा।

नवनिर्वाचित कोटा जिला पंचायत सदस्य पानपति देवी पत्नी बबलू प्रधान ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में और युवा वर्ग के उत्साह से जीत सुनिश्चित हो सका है। पार्टी आलाकमान, क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करती हूं की उनके मार्गदर्शन और सहयोग से कोटा जिला पंचायत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। आगामी विधानसभा चुनाव में कमल फिर से प्रचंड बहुमत के साथ खिलेगा और विपक्ष पूरी तरह धराशाही हो जाएगा।
अभिनंदन समारोह में सभी जिला पंचायत सदस्यों व ब्लॉक प्रमुखों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया और अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का संदेश दिया गया।

Congratulate to BJP candidates …
Their historical win shows that yogi government are best ruling government in political history of up.
Jai ho