
शक्तिनगर बस स्टैंड से दुद्धीचुआ मोड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए राज्यसभा सांसद ने लिखा पत्र।
राज्यसभा सांसद रामसकल ने एनसीएल सीएमडी को पत्र लिखकर चार किलोमीटर सड़क निर्माण का अनुरोध किया।
शक्तिनगर। शक्तिनगर बस स्टैंड से मप्र बॉर्डर के दुधीचुआ जीएम ऑफिस तक लगभग चार किलोमीटर फोरलेन सड़क निर्माण हेतु राज्यसभा सांसद रामशकल ने एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा को पत्र लिखा है। राज्यसभा सांसद ने अपने पत्रक के माध्यम से बताया कि औड़ी से शक्तिनगर तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य पीडब्लूडी द्वारा कराया जा रहा है। जिससे एनसीएल की ककरी, बीना एवं खड़िया परियोजना के कालोनियों व कार्यालयों को जोड़ता हुआ गुजरता है। लेकिन शक्तिनगर बस स्टैंड से दुधीचुआ मोड़ तक मुख्य सड़क बेहद संकरी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और कोल परिवहन की गाड़ियां मुख्य मार्ग पर खड़ी करने के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। यदि एनसीएल द्वारा इस चार किलोमीटर सड़क को फोरलेन निर्माण कराया जाता है तो यातायात व्यवस्था में सुधार के साथ कोल परिवहन में भी सहूलियत होगी।

निगाही से जयंत तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए सिंगरौली जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृती प्रदान कर दी गई है। ऐसे में राज्यसभा सांसद रामशकल ने एनसीएल प्रबंधन से शक्तिनगर बस स्टैंड से दुधीचुआ मोड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया है।
