
सिंगरौली। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (CITU) की इकाई कोलफील्ड्स लेबर यूनियन सिंगरौली केंद्रीय कार्यालय में सभागार का लोकार्पण शुक्रवार को अखिल भारतीय कोलियरी मजदूर महासंघ महामंत्री व जेबीसीसीआई सदस्य कामरेड डीडी रामानंदन के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष एसपी सिंह, महामंत्री पीएस पांडेय, संयुक्त महासचिव आरएन शर्मा, उपाध्यक्ष कामरेड अशोक धारी एवं वरिष्ठ मजदूर नेता शैलेंद्र चौबे सहित भारी संख्या में सीटू पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एनसीएल दौरे पर आए जेबीसीसीआई सदस्य कामरेड डीडी रामानंदन ने निगाही एवं खड़िया परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनियों का दौरा कर मजदूरों से वार्ता की और उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि उनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
