
सिंगरौली
कूड़ा-कचरा सड़क एवं सार्वजनिक स्थल पर ना फेंके: बालमुकुंद सिंह।
ग्राम पंचायत खुटार में चला सफाई अभियान, घर-घर हुआ कचरा संग्रहण।
खुटार। सिंगरौली जिले के खुटार ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान बालमुकुंद सिंह के निर्देशन में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत घर-घर कचरा संग्रहण कार्यक्रम चलाया गया। सफाई मित्रों द्वारा खुटार बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान बृहद रूप से चलाया गया।
खुटार ग्राम प्रधान व कांग्रेस जिला महामंत्री बालमुकुंद सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाला प्रतिदिन का कचरा किसी बर्तन में संग्रहित करें और सफाई मित्र के पहुंचने पर कचरे को दें ताकि ग्राम पंचायत को साफ सुथरा बनाया जा सके। अपने घरों का कचरा, सड़क एवं सार्वजनिक स्थल पर ना भेजें और आसपास सफाई रखने में सहयोग करें।
