
शक्तिनगर। आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में विश्वशांति कल्याण हेतु अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ गुरुवार सायं 4:00 बजे से किया गया। 24 घंटे तक चलने वाले अखंड हरी कीर्तन का समापन शुक्रवार सायं 4:00 बजे होगा।
आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि प्रकृति से विरक्त जीवन और उसके दोहन-शोषण का दुष्परिणाम ही कोरोना के रूप में सामने आया है। कृत्रिम और सुविधाभोगी जीवन रोग को आमंत्रण देता है। यज्ञ और हवन से रोगाणुओं का नाश होता है। अखंड हरिकीर्तन के माध्यम से हम विश्व कल्याण की कामना करते हैं।
विहीप बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस अखंड हरिकीर्तन के माध्यम से राष्ट्र में सुख, शांति, समृद्धि, आरोग्य व बंधुत्व के लिए दिव्य प्रार्थना की जाएगी।
