
सिंगरौली में कई गांव आज भी अंधेरे में डूबे हुए, दिया तले अंधेरा : प्रवीण सिंह चौहान।
बिजली की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया डी कार्यालय का घेराव।
सिंगरौली। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व एवं जिले के वरिष्ठ व प्रदेश पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले में व्याप्त बिजली की समस्याएं जैसे जले हुए ट्रांसफार्मर, बढ़ती हुई बिजली की बिल, बिजली की अघोषित कटौती, लो वोल्टेज, कोरोना काल अवधी की भारी भरकम बिलों की माफी, ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांव में अभी तक बिजली का नहीं पहुंचना जैसी तमाम समस्याओं को लेकर डी कार्यालय बैढ़न का शनिवार को घेराव प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों चितरंगी, देवसर, सरई, माड़ा, मोरवा, गजरा बहरा, रजमिलान व खुटार सहित तमाम क्षेत्रों से बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान हजारों की संख्या में ग्रामीणजन एवं सभी फ्रंटलो के कांग्रेस पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, यूथ कांग्रेस पदाधिकारी, महिला कांग्रेस पदाधिकारी, एनएसयूआई पदाधिकारी, यूथ इंटक पदाधिकारी, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी सहित सभी कांग्रेसजन पुराने रेस्ट हाउस बैढ़न में इकट्ठा होकर वहां से रैली के माध्यम से शहर के मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए डी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र डी के समक्ष रखा।
उक्त अवसर पर पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि जिले के कई गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई जबकि सिंगरौली जिला पॉवर हब के नाम से जाना जाता है और वहीं दिया तले अंधेरा जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है। उन्होंने डी के समक्ष मांग पत्र रखते हुए कहा कि जिले में व्याप्त बिजली विभाग की लापरवाही से आम जनमानस की परेशानियों पर यदि एक सप्ताह के भीतर अंकुश लगाकर समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनएसयूआई के अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा कि जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हजारों उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना एवं भारी भरकम बिल लादकर जबरन वसूली का काम किया जा रहा है। कनेक्शन काटा जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव अमित द्विवेदी, राम शिरोमण शाहवाल, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष लखन लाल शाह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा सिंह परिहार, बरहन ब्लॉक अध्यक्ष शाहनवाज खान, कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुनकु, सेवादल महिला ब्रिगेड अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, पूर्व पार्षद विजय वर्मा, पूर्व पार्षद रामसागर शाह, परमेश्वर पटेल, खुटार सरपंच डॉ बालमुकुंद सिंह परिहार, जगजीवन शाह, इरशाद खान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह चंदेल डब्बू, यूथ इंटक जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, मनीष खान, आकिब अहमद, विजेंद्र शर्मा, वरुण द्विवेदी, अनंत कुमार नाई, सरपंच पिपरा कुरूंद शाहिद खान, रिंकू रवि सिंह चंदेल, सुरेंद्र दुबे, अतुल शुक्ला, सौरभ सिंह के साथ हजारों की संख्या में युवक कांग्रेस व महिला कांग्रेस के साथ-साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
