
मध्यप्रदेशसिंगरौली
एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी परियोजना ने चलाया कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान।
कोरोना वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों में बांटा राहत सामग्री।
सिंगरौली। कोरोना टीकाकरण के लिए हर कोई एक दूसरे को प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्वयंसेवी संस्थाओ के साथ साथ कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के अलावा आस पास रह रहे लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहीं हैं।
गुरुवार को एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र ने गोरबी बाज़ार में टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत सभी छोटे बड़े दुकानदारों को मास्क लगवाया गया और साथ ही टीकाकरण करवा चुके लोगो में जूट बैग, सैनिटाइजर एवं मास्क बांटा गया। जिन दुकानदारों ने वैक्सीन नही लगवाई है उन्हें शीघ्र ही वैक्सीन लगावाने के लिए प्रेरित किया गया।
टीम ने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत गोरबी बाज़ार में लगभग 500 मास्क, 200 जूट बैग एवं 200 सैनिटाइजर बांटा। इसके पूर्व बुधवार को टीम ने मुहेर ग्राम में कुल 130 लोगों में मच्छरदानी, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया था।
