
अवैध खनिज रेत परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही, तीन ट्रैक्टर सीज।
सिंगरौली। जिले में ट्रैक्टर से अवैध रेत परिवहन होने की सूचना बहुत दिनों से मिल रही थी जिस पर सिंगरौली खनिज विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध खनिज रेत के उत्खनन/परिवहन में लिप्त रेत माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
डीएम व माईनिंग अधिकारी के निर्देशन में टीम ने की छापेमार कार्यवाही।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अधिकारी राजीव रंजन मीणा के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में गुरुवार को खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला एवं खनिज सर्वेक्षक मुनेन्द्र सिंह द्वारा मय खनिज अमले के साथ सिंगरौली तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में सुबह 5.00 बजे से खनिजों के अवैध उत्खनन कर्ताओं के विरुद्व योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 3357 वाहन मालिक जगदीश प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम सिंगरौलिया, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 2532 वाहन मालिक कृष्णा प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम विलासपुर एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 2094 वाहन मालिक शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घरौली तहसील सिंगरौली को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर सम्बन्धित वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ ट्रैक्टर क्रमांक एमपीब66 ए 3357 कोतवाली थाना वैढ़न, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 2532 को पुलिस चौकी शासन एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 2094 को थाना नवानगर में खड़ा कराया गया है।
खनिज अमले द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उपरोक्त अवैध परिवहन कर्त्ताओं के विरुद्व नियमानुसार खनिजों के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उपरोक्त कार्यवाही में खनिज अधिकारी एके राय के मार्ग दर्शन में खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला, खनिज सर्वेक्षक मुनेन्द्र सिंह एवं सहयोगी खनिज अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
